त्योहार के सीजन में बाजार में नई-नई चीजें देखने को मिलती हैं और लड़कियों ये सब देखते ही खुश हो जाती हैं। लेकिन जल्दी-जल्दी में कभी ज्यादा शॉपिंग कर लेते हैं जो घर आकर पता चलता है, ऐसे में हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स जिसे फॉलो कर आप इन सब मुसीबतों से बच सकती हैं।
कपड़ों को ट्राई न करें
जाते ही अगर आपको सुंदर और स्टाइलिश कपड़े दिख रहे हैं तो उन्हें आप ट्राई न करें ऐसे में आप एक्स्ट्रा कपड़े खरीदने से बच सकती हैं।
ऑफर से बचें
अगर आपको लगता है की ज्यादा शॉपिंग करने से आपको ऑफर मिल सकता है तो ध्यान रखिये शॉपकीपर पहले से ही कपड़ों पर डबल रेट करके रखता है।
बाहर खाना न खाएं
बाहर का खाना खाने से हमारे पैसे खर्च होने के साथ-साथ हमारा समय भी खराब हो जाता है।
शॉपिंग लिस्ट
अगर आप बाजार जाती हैं तो पहले से ही सामान लाने की लिस्ट बनाकर रखलें, ऐसे में आपका समय खराब नहीं होगा और शॉपिंग भी जल्दी हो जाएगी।