टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों की सफाई के लिए किया जाता है। दांतों को सफेद, चमकदार और मजबूत बनाए रखने के लिए रोजाना टूथपेस्ट लगाकर ब्रश करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है टूथपेस्ट त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। जी हां, इसके इस्तेमाल से आप चेहरे के दाग-धब्बे, मुंहासे, झाइयां जैसी परेशानी को चुटकियों में दूर कर सकती हैं। टूथपेस्ट को ज्यादातर लोग बेहतरीन ब्यूटी प्रॉडक्ट भी मानते हैं। इसके इस्तेमाल से खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। वहीं महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात है कि टूथपेस्ट झटपट इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट है, जिससे आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप किस प्रकार से कर सकते हैं।