Trolley Bag Cleaning Tips: ट्रॉली बैग को घर पर चमकाएं नए जैसा, जानें इन्हें साफ करने का सही तरीका

How to clean Trolley Bag at home: ट्रॉली बैग की सफाई करना बेहद मुश्किल काम है। लेकिन यदि आप यहां बताएं गए टिप्स को अपनाएं, तो आपकी ट्रॉली बैग नई जैसी दिख सकती हैं।

trolly bag Clean Tips| trolly bag clean easy Tips| How to clean trolly bag at home method| ट्रॉली बैग को घर पर साफ कैसे करें| ट्रॉली बैग साफ करने का सही तरीका|
ट्रॉली बैग साफ करने का सही तरीका| 
मुख्य बातें
  • बेकिंग सोडा से ट्रॉली बैग की सफाई बेहद अच्छी तरीके से होती हैं
  • साबुन और पानी के घोल से ट्रॉली बैग की बाहरी सफाई बेहद अच्छी तरीके से होती हैं
  • गर्म पानी और नमक का घोल ट्रॉली बैग की सफाई के लिए अच्छा होता है

Trolley Bag Cleaning Tips: घूमना किसे पसंद नहीं होता। लेकिन घूमते वक्त सामान को साथ में ले जाना बहुत बड़ा टेंशन होता है। इस टेंशन को दूर करने के लिए अधिकांश लोग ट्रॉली बैग का इस्तेमाल करते हैं। ट्रॉली बैग से सामान ले जाना बेहद आसान होता है। इसे आप बड़ी आसानी के साथ कैरी कर सकते है। लेकिन आने के बाद इसकी सफाई करना बेहद मुश्किल काम होता है। ऐसे में यदि आप यहां बताएं गए घरेलू टिप्स को अपनाएं, तो सफाई करते समय है आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी और आपका ट्रॉली बैग मिनटों में पहले की तरह साफ हो जाएगा। क्या आप वाकई में अपने ट्रॉली बैग को  पहले की तरह नया जैसा देखना चाहते हैं, अगर हां, तो यहां बताएं गए टिप्स को जरूर आजमाएं। यहां आप घर पर ट्रॉली बैग साफ करने का आसान तरीका जान सकते हैं।

ट्रॉली बैग साफ करने का टिप्स

1. गर्म पानी और नमक का करें इस्तेमाल

यदि आप ट्रॉली बैग की सफाई के लिए गर्म पानी और नमक के घोल इस्तेमाल करें, तो आपका ट्रॉली बैग मिनटों में साफ हो सकता है। इसे साफ करने के लिए आप गर्म पानी में नमक को डालकर अच्छी तरह मिला लें। बाद में सूती कपड़े को उस घोल में डुबोकर उससे ट्रॉली बैग को अच्छी तरह पोंछे। पोंछने के बाद उसे सूखे कपड़े से पोंछ कर थोड़ी देर हवा में डाल दें। ऐसा करने से आपका ट्रॉली बैग पहले की तरह साफ हो जाएगा।

2. पानी और डिटर्जेंट के घोल का करें इस्तेमाल

यदि आप ट्रॉली बैग के बाहरी हिस्से को साफ करते वक्त पानी और डिटर्जेंट के घोल से ट्रॉली बैग को पोंछे, तो आपका ट्रॉली बैग बिल्कुल साफ हो सकता है।

3. बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा से कोई भी गंदी चीज बहुत जल्दी साफ हो जाती है। ऐसे में यदि आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1/2 चम्मच टूथपेस्ट या नेल पॉलिश रिमूवर मिलाकर ट्रॉली बैग पर लगे जिद्दी दाग वाले हिस्सों की सफाई करें, तो आपके ट्रॉली बैग में जमी गंदगी और फंगस चुटकियों में दूर हो सकते हैं।


4. सफेद सिरका या वाइन का करें इस्तेमाल

यदि आपके ट्रॉली बैग में फफूंदी लग गई हो, तो इसकी सफाई के लिए आप सफेद सिरका या वाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके ट्रॉली बैग पर लगे फफूंदी को मिनटों में गायब कर देगा।

अगली खबर