Turmeric for Hair : हल्दी में मौजूद गुण शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में प्रभावी होती हैं। इसके अलावा स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी हल्दी का इस्तेमाल बालों पर किया है? अगर नहीं, तो इसके फायदे जानकर इसका इस्तेमाल जरूर करेंगे। जी हां, बालों पर हल्दी लगाने से कई तरह की समस्याएं जैसे- डैंड्रफ, सफेद बाल, झड़ते बालों की समस्या दूर हो सकती है।
बालों पर हल्दी लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होता है। जिससे झड़ते बालों की परेशानी दूर होती है। साथ ही नए बालों का विकास भी बेहतर तरीके से होता है।
हल्दी में एंटी-डैंड्रफ गुण मौजूद होता है, जो बालों में डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। नारियल तेल के साथ हल्दी को बालों पर लगाने से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ये 5 लोग न करें हल्दी का सेवन, इन परिस्थितियों में बन सकती है आपके लिए जहर
हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है. जो स्कैल्प पर हुए सूजन को कम करने में प्रभावी होता है। इसमें मौजूद मिनोक्सिडिल (minoxidil ) गुण सूजन को कम करने के साथ-साथ बालों को दोबारा उगाने में असरदार हो सकता है।
सफेद और डैमेज होते बालों की समस्या को दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। हल्दी में करक्यूमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो सफेद बालों की परेशानी को दूर कर सकता है। साथ ही यह बालों को डैमेज होने से बचाता है।
ये भी पढ़ें: सर्दियों में रोज पिएं कच्ची हल्दी वाली चाय, इन बीमारियों से लड़ने में है मददगार
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह के ब्यूटी रुटीन से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। )