How to be Romantic: महिलाओं को रोमांस और उसका रहस्यमयी स्वभाव पसंद होता है। रोमांटिक एक ऐसी खूबी है जो हर लड़की अपने पार्टनर में ढूंढती है। इससे जाहिर होता है कि आपका प्यार उसके प्रति सच्चा है। कहते हैं कि रोमांस शब्द की उत्पत्ति 17वीं शताब्दी में हुई थी। इसका प्रयोग अंग्रेजी कहानी कहने के साथ साथ चित्रों को चित्रित करने के लिए किया जाता था।
अक्सर आपकी प्रेमिका आपसे अधिक रोमांटिक होने के लिए कहती होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिक रोमांटिक होने का क्या मतलब है।
रोमांस दो लोगों के बीच प्यार को और भी अद्भुत बना देता है। यह आपके मोहब्बत में मिठास बढ़ा देता है, इससे आप अपने पार्टनर के और भी करीब आ जाते हैं। इसलिए जब कोई महिला आपसे अधिक रोमांटिक होने के लिए कहती है तो इसका मतलब ज्यादा पैसे खर्च करना या कुछ शानदार करने के लिए नहीं है बल्कि उनके प्रति मोहब्बत व्यक्त करना है। उन्हें यह अहसास कराना की आप उनसे कितना प्यार करते हैं। कुछ ऐसी बातें करना जिसके लिए आप उनसे बेहद प्यार करते हैं। आप उन्हें बताएं कि कैसे आप पहली नजर में उनपर अपना दिल हार बैठे।
रोमांटिक होने का मतलब है कि आप कितने भी व्यस्त क्यूं ना हों उनके लिए हमेशा समय निकाल सकते हैं। उन्हें यह महसूस कराएं कि आप उनके लिए बने हैं। आप बेशक यह जानते हैं कि वह अपनी देखभाल करने में सक्षम हैं, लोकिन इसके बावजूद उनकी केयर करें।
यहां जानें रोमांस से जुड़ी कुछ वो बातें जो महिलाएं अक्सर अपने पार्टनर से चाहती हैं -
जरूरी नहीं है कि इन सभी बातों को आप अमल में ला सकें। लेकिन 4 या 5 बातों को भी रुटीन में उतार लेंगे तो लाइफ में हर दिन वैलेंटाइन डे जैसा अहसास होगा।