Skin care tips for winter in hindi: सर्दियों में अक्सर बर्फीली हवाओं के चलते त्वचा की नमी छिन जाती है। इससे हमारे शरीर पर सूखापन, एलर्जी, खुजली की समस्या हो जाती है। इसे दूर करने के लिए ज्यादातर लोग आम तौर पर सिर्फ मॉइस्चराइज़र और क्रीम पर निर्भर होते हैं, लेकिन हम अन्य तत्वों को पूरी तरह से अनदेखा कर देते हैं जिससे त्वचा का रूखापन अधिक हो जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जो आपके लिए कारगर हो सकते हैं।
डिस्क्लेम: स्टोरी में बताए गए टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। यह अलग अलग ब्यूटी एक्सपर्टों की राय के आधार पर हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। अगर आपको स्किन से संबंधित बीमारी या संक्रमण हो तो डॉक्टर की परामर्श के बाद ही इनका प्रयोग करें।