हर साल मनाया जानेवाला 22 सितंबर का दिन कैंसर बीमारी को लेकर जागरूकता के प्रति समर्पित होता है। इस दिन कैंसर रोगियों को गुलाब का फूल देकर उनके अंदर एक आशा,उम्मीद और विश्वास पैदा करने के लिए यह दिन मनाया जाता है।
कैंसर रोगियों के जीवन में पॉजिटिविटी फैलाने के लिए हर साल 22 सितंबर को वर्ल्ड रोज डे मनाया जाता है। यह दिन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी समर्पित है। आप इस मौके पर इन तस्वीरों और संदेशों को भेजकर कैंसर के मरीजों में एक साकारात्मक भाव भर सकते हैं।
आपमें हौसला है और आप जीतेंगे भी।
कैंसर के जंग में आपकी जीत तय है।
कैंसर एक बीमारी है
जिसे आप हर हाल में हराएंगे।
कैंसर आपको कुछ वक्त के लिए बीमार कर सकता है
लेकिन आपके बुलंद हौसलों को नहीं तोड़ सकता है।
दूसरों के लिए मिसाल बन जाएं
कैंसर की बीमारी से ऐसे लड़ जाएं।
गुलाब की तरह महकना सीखों,
काटों के बीच में रहकर भी खिलना सीखों।
जिन्दगी में जब कोई इंसान निराश होता है,
तब उसे परिवार और दोस्तों पर बड़ा विश्वास होता है।
Khilkhilaakar Hansna Seekho, Chidion Se Chahakna Seekho,
Ped Ki Daal Se Tootkar Bhi Gulab Ki Tarah Mahakna Seekho.
Jindagi Ka Har Jung Wo Jeet Lete Hai,
Jo Museebat Me Bhi Muskurana Seekh Lete Hai.
Use Kismat Bhee Nahi Hara Payega,
Jo Apni Haar Par Bhi Muskurayega.
You are stronger than you think.
Never give up. Give yourself a chance to see the world again. Fight till the end.
We cannot direct the wind, but we can adjust the sails.
Never give up hope easily. Give yourself a chance simply by fighting till the end.
Support the fighters. Admire the survivors. Honor the taken. Never give up.
You can’t cross the sea merely by standing and staring at the water. You are not alone. Together, let’s fight through the waves
Dear all fighters! You are doing an awesome job! Keep it up! You can do it. Hats off to you.