नई दिल्ली. सोशल मीडिया के इस दौर में सेल्फी का ट्रेंड लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग सेल्फी लेने के इतने दीवाने हैं कि कहीं भी और कभी भी अपना फोन निकालकर सेल्फी लेने लगते हैं। सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।
कुछ लोग सेल्फी लेने के इस कदर दिवाने हो गए हैं की वह अपने घरों में सज संवरकर सेल्फी लेने में व्यस्त हो जाते हैं। इस दौरान वह इस बात से अंजान रहते हैं कि रोज सेल्फी लेने से उनकी त्वचा को नुकसान पहुंच रहा है।
वैज्ञानिक मानते हैं कि ज्यादा सेल्फी लेने से स्किन के ऊपर साइड इफेक्ट होता है। साइंटिस्ट का मानना है कि फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन त्वचा पर बुरा प्रभाव डालते हैं। जिससे आपकी त्वचा अपनी रौनक खोने लगती है।
ज्यादा सेल्फी लेने से पड़ती हैं झुर्रियां
आप ज्यादा सेल्फी लेते हैं तो आपकी त्वचा की उम्र तेजी से बढ़ने लगेगी और आप कम उम्र में ही जलदी बूढ़े दिखने लगेंगे। ज्यादा सेल्फी लेने से चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती है और आपकी त्वचा अपनी नैचुरल ग्लो खोने लगती है।
कई स्किन स्पेशलिस्ट इस बात पर जोर डालते हैं कि फोन की लाइट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन हमारी त्वचा के लिए खतरनाक होते हैं और लंबे समय तक इसका एक्स्पोजर चेहरे पर झुर्रियां बढ़ा सकते हैं।