जोड़ों के दर्द में मिलता है आराम
तांबे को पहनना आपके जोड़ों के दर्द पर बहुत कारगर असर दिखाता है। इसे पहनने से सर्दियों में होने वाली जकड़न या कठोरता को कम किया जा सकता है। पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस में भी ये बेहतद कारगर है। कलाई पर ब्रेसलेट, कंगन या अंगूठी के रूप में अगर इसे पहना जाता है तो इससे काफी आराम मिलता है। तांबे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं इसलिए पहना चाहिए। बस याद रखें तांबा शुद्ध हो।