कश्मीर में 2019 के सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। बुधवार को गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसे ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ पड़ी।
कश्मीर में 2019 के सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। बुधवार को गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसे ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ पड़ी।
वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हुई, जिसके बाद तापमान 10 डिग्री और नीचे आ गया है।
पर्यटन के काम से जुड़े लोगों के लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि अच्छी बर्फबारी का मतलब सैलानियों की अच्छी संख्या होती है।
हालांकि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर के माहौल को देखते हुए लोग इसी सोच में हैं कि इस बार कितने पर्यटक धरती के स्वर्ग की सैर को आएंगे।
इस बर्फबारी के साथ ही जम्मू के पुंछ और राजौरी तहसीलों को जोड़ने वाली मुगल रोड को बंद कर दिया गया है।
इसी के साथ ही आने-जाने वालों को सीधे सड़ग मार्ग पर ही चलने की सलाह दी गई है।
वैसे इस बर्फबारी के बारे में कहा जाता है कि इसके बाद से जहां ठंड बढ़ती है, वहीं पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण कम होता है।