होली रंगों का त्योहार है। इस बार ये 10 मार्च को है और इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाएगा। होली के दिन आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जमकर होली खेलने का प्लान कर रही होंगी। इसके लिए आपने अलग-अलग रंगों तरह के गुलाल और पिचकारियां तो खरीद ही ली होंगी, लेकिन आपने अपनी होली आउटपिट के बारे में सोचा या नहीं? होली के लिए हम पुराने कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं, क्योंकि इसके खराब होने का कोई अफसोस नहीं होता है। लेकिन इसके साथ ही आपको होली ड्रेसिंग की कुछ खास बातों को ध्यान रखना चाहिए। हम आपको होली पर क्या न पहने, इस बारे में पहले ही बता चुके हैं। अब जानें कि होली पर कैसे कपड़े पहनने चाहिए...