फलों की बात करें तो यूं तो कई फल सेहत के लिए फायदेमंद हैं लेकिन केले की बात ही अलग है,ये इतना फायदेमंद है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते, केले में विटामिन, आयरन और फाइबर पाया जाता है, कुछ लोगों का मानना है कि केले के सेवन से इंसान मोटा हो जाता है, जी हां ऐसा हो सकता है लेकिन अगर आप पर्याप्त मात्रा में वर्क आउट करते हैं तो ऐसा नहीं होगा। केले के उत्पादन की बात करें तो को देखे तो भारत का नंबर दूसरा है पके केले उत्तम पौष्टिक खाद्य होकर केले के फूल, कच्चे फल व तने का भीतरी भाग सब्जी के लिए उपयोग में लाया जाता है। फल से पावडर, मुराब्बा, टॉफी, जेली आदि पदार्थ बनाते हैं वहीं केले के पेड़ को धार्मिक कार्य में मंगलचिन्ह के रुप में उपयोग में लाया जाता है।