Handmade Desktop Calendar: अपने हाथों से बनाएं डेस्कटॉप न्यू ईयर कैलेंडर, ये है आसान टिप्स

लाइफस्टाइल
Updated Dec 29, 2020 | 18:09 IST

डेस्कटॉप कैलेंडर बनाने के लिए कंप्यूटर से आप महीना और तारीख का प्रिंट आउट निकाल कर उसे कट कर लें। डेस्कटॉप कैलेंडर को आप कहीं भी रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

नया साल आने से पहले ही लोग कैलेंडर खरीदने के लिए मार्केट दौड़ने लगते हैं। कभी-कभी हमें बहुत दिनों के बाद न्यू ईयर कैलेंडर मिल पाता है। ऐसी स्थिति में अगर आपको महीने और तारीख जाने में दिक्कत हो रही हो, तो आप बहुत ही आसानी के साथ घर में भी डेस्कटॉप कैलेंडर बनाकर महीने और तारीख की सही जानकारी आसानी से ले सकते हैं।

डेस्कटॉप कैलेंडर बनाने के लिए आप पूरे साल का दिन, महीना और तारीख कंप्यूटर से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान होता है। इसे बनाकर आप कहीं भी रख सकते हैं या बाहर जा रहे हो, तो उसे अपने बैग में भी रख कर ले भी जा सकते हैं। तो इस न्यू ईयर में आप अपने खुद बनाएं डेस्कटॉप  कैलेंडर। यहां आप देख सकते है, डेस्कटॉप कैलेंडर बनाने का आसान तरीका।

अगली खबर