Karwa Chauth Photo Pose: करवा चौथ पर कैसे कराएं बढ़‍िया फोटोशूट, देखें पलों को यादगार बनाने के शानदार आइड‍िया

लाइफस्टाइल
Updated Nov 03, 2020 | 21:25 IST

Karwa Chauth Photo shoot Ideas: करवा चौथ शादीशुदा स्त्रियों के लिए स्पेशल दिन होता है। इस द‍िन वे खूब चाव से सजती संवरती हैं। देखें इन पलों को यादगार बनाने के ल‍िए कैसे कराएं फोटोशूट।

करवा चौथ पर हर पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर शाम को सोलह श्रृंगार करती है। यह व्रत महिलाओं के सजने संवरने का होता है। इस खास दिन पर महिलाएं न सिर्फ अपने पति की लंबी आयु के लिए बल्कि पूरे सोलह श्रृंगार कर रात के समय पूजा करती है। करवा चौथ को लेकर महिलाएं पहले से ही क्या पहने इसकी तैयारी में लग जाती है। इस द‍िन मह‍िलाओं में साड़ी पहनने का भी खासा क्रेज होता है। अगर आप करवा चौथ पर साड़ी पहनकर फोटोशूट कराना चाहते हैं तो ये वीड‍ियो आपको खासी मदद कर सकता है। ये वीडियो करवा चौथ फोटोशूट साड़ी स्पेशल है। इस वीडियो में साड़ी पहनने का तरीका और फोटो को बेहतरीन बनाने की ट्र‍िक्‍स बताई गई हैं। 

अगली खबर