Cleaning plan For Cities: उत्तर प्रदेश में अब 100 दिन के अंदर योगी सरकार नगर निगम और नगर पालिका प्रशासन प्रदेश के कई शहरों की सूरतें बदलने जा रहा है. सभी शहर का जोनल प्लान तैयार कर लिया गया है. 100 दिनों की कार्ययोजना में स्मार्ट सिटी के तहत 159 परियोजनाओं का काम भी पूरा किया जाएगा.
प्रदेश सरकार ने बड़े शहरों की सूरत बदलने जा रही है. शहर अब ज्यादा साफ-सुथरे दिखेंगे. इसके लिए नगर निगम और नगर पालिका परिषद ने जोनल प्लान तैयार कर शत-प्रतिशत घरों से कूड़ा उठेगा साथ ही सफाई व्यवस्था की रियल टाइम निगरानी करते हुए व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा। नगरीय निकाय अपने यहां ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार करेंगे और गवर्नमेंट टू सिटीजन (जीटूसी) सर्विसेज का दायरा और बढ़ाएंगे.नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 100 दिनों की कार्ययोजना में स्मार्ट सिटी के तहत 159 परियोजनाओं का काम भी पूरा किया जाएगा।
इन शहरों में होगी योजना का कार्य
स्मार्ट सिटी के तहत इन शहरों में होगा कार्य आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, मेरठ, फिरोजाबाद व शाहजहांपुर में शहरी नागरिकों को स्मार्ट तरीके से सुरक्षित, व्यवस्थित जनसुविधाएं मिलेंगी।
सफाई, जलापूर्ति, सीवरेज, पार्कों के सौंदर्यीकरण, मार्ग प्रकाश, स्मार्ट सड़क, स्टेडियम, विरासत संरक्षण, स्मार्ट क्लासेज आदि से नागरिकों का जीवन स्तर और सुधरेगा. इसके अलावा लखनऊ, अलीगढ़, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, कानपुर, झांसी व वाराणसी में कुल 99 परियोजनाओं का कार्य भी शुरू किया जाएगा। अमृत कार्यक्रम के तहत सीवरेज की 13 व पेयजल की 25 परियोजनाएं भी 100 दिनों के अंदर पूरी होकर जनता को समर्पित की जाएगी।
शहरों में यह भी होंगे काम
• प्रदेश के 17 स्मार्ट सिटी 99 स्थानीय निकायों को गोद लेकर वहां के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएंगे.
• प्रधानमंत्री आवास शहरी में 1.05 लाख नए आवास प्रारंभ होंगे जबकि 98,817 आवास पूर्ण कर लिए जाएंगे.
• शहरों में 1500 स्वयं सहायता समूहों का होगा गठन.
• लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 1040 आवास हो जाएंगे पूर्ण.
• झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को आवास उपलब्ध कराने के लिए इन-सीटू स्लम पुनर्विकास योजना होगी शुरू.
• शहरों में 20 कान्हा गोशालाओं का निर्माण कार्य होगा पूरा.
• स्मार्ट सिटी सेंट्रल डिजिटल मानीटरिंग सेंटर होगा शुरू.
• 78 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य होगा पूरा.
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।