वसीम रिजवी का ऐलान- मौत के बाद दफनाने की बजाए हिंदू रीति-रिवाज से हो मेरा दाह-संस्कार

Wasim Rizvi News: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य और पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऐलान किया है कि मरने की बाद उनका हिंदू रीति -रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाए।

After controversy over Quran, Wasim Rizvi says Cremate me and hand my body to Hindu friend
मौत के बाद दफनाने की बजाए मुझे दी जाए मुखाग्नि: वसीम रिजवी 
मुख्य बातें
  • वसीम रिजवी बोले- मौत के बाद दफनाने की बजाए मेरा हो हिंदू रीति रिवाज से अंत‍िम संस्‍कार
  • रिजवी बोले- दुनिया में मेरी हत्या और गर्दन काटने की साजिश रची जा रही है
  • डासना मंद‍िर के महंत नरस‍िम्‍हा नंद सरस्‍वती को मुखाग्‍न‍ि देने का अध‍िकार द‍िया- रिजवी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य और पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार रिजवी ने एक वसीयत तैयार की है जिसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है। वसीयत में उन्होंने मरने की बाद कब्र‍िस्‍तान में दफन होने के बजाए श्‍मशान घाट पर जलाए जाने की इच्छा प्रकट की है और कहा है कि डासना मंद‍िर के महंत नरस‍िम्‍हा नंद सरस्‍वती द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी जाए।

जारी किया वीडियो

वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'क्योंकि मैंने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को लेकर चुनौती दी थी जो इंसानियत के प्रति नफरत फैलाती है। अब मुसलमान मुझे मार देना चाहते हैं इसलिए देश और देश के बाहर मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। ऐलान किया जा रहा है कि मुझे किसी कब्रिस्तान में जगह ना दी जाए। मेरे मरने के बाद शांति बनी रहे इसलिए मैंने एक वसीयतनामा लिखा है जो मैंने प्रशासन को भी भेज दिया है कि मेरा जो शरीर है उसे मेरे हिंदू दोस्त को दे दिया जाए जो लखनऊ में रहते हैं और चिता बनाकर मेरा अंतिम संस्कार कर दिया जाए। चिंता में अग्नि स्वामी नरसिंहानंद यति देंगे, ये मैंने उन्हें अधिकृत किया है।'

26 आयतों को हटाने का किया था आग्रह

आपको बता दें कि वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर कुरान से 26 आयतों को हटाने का आग्रह किया था, हालांकि उनकी वह याचिका खारिज हो गई थी जिसके बाद से ही वह मुस्लिम संगठनों के निशाने पर आ गए थे। कई संगठनों ने तो उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की थी।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर