लखनऊ : स्थानीय अदालत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि गत 12 घंटे में आशीष की तरफ से 40 से ज्यादा सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं। उन्होंने अपनी निर्दोषता साबित करने के लिए कई अन्य साक्ष्य भी दिए हैं। ऐसे में उनके पास कुछ और बताने के लिए नहीं हैं।
गत शनिवार को पुलिस ने आशीष से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आशीष ने जब पुलिस का सहयोग नहीं किया और सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें गत 3 अक्टूबर को तिकोनिया में हुई हिंसा के दौरान चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा में आशीष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने शनिवार को आशीष को गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस हिंसा मामले में पुलिस आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है। आशीष के वकील अवधेश कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल आशीष न्यायिक हिरासत में रहेंगे। पुलिस ने उनकी तीन दिनों की हिरासत मांगी थी जिसका हमने विरोध किया। 11 अक्टूबर की सुनवाई के दौरान कोर्ट उन्हें पुलिस हिरासत में देने के बारे में फैसला करेगा। इसके बाद आशीष को जिला जेल भेज दिया गया।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।