यूपी में घटने लगा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में आए सिर्फ सात नए केस, लखनऊ में भी केस कम

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। बीते 24 घंटों में 01 लाख 53 हजार 280 कोविड सैम्पल की जांच की गई जिसमें 7 नए केस मिले।

 उत्तर प्रदेश, यूपी में कोरना ,कोरोना वायरस, यूपी में कोरोना , कोरोना संक्रमण,Uttar Pradesh, corna in UP, Coronavirus, Corona in UP, Corona infection,लखनऊ में कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है।   |  तस्वीर साभार: BCCL


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। बीते 24 घंटों में 01 लाख 53 हजार 280 कोविड सैम्पल की जांच की गई जिसमें 7 नए केस मिले।
यूपी में सक्रिय केस और दैनिक केस की संख्या भी अन्य प्रदेशों की तुलना में कम है। अब तक 07 करोड़ 07 लाख 29 हजार 377 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या अब 400 से कम होकर 362 हो गई है। पिछले 24 घंटों में हुई टेस्टिंग में 69 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 06 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वहीं, 15 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। जनपद अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर, शामली और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। वहीं पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी दर्ज की गई। बीते 24 घण्टे में महज 7 नए केस आये हैं।सरकार से मिली जानकारी के अनुसार 24 करोड़ के आबादी वाले यूपी के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा वहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। 

यूपी में अब तक 06 करोड़ 39 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 5 करोड़ 37 लाख से अधिक पहली डोज और 1 करोड़ 01 लाख से अधिक दूसरी डोज जा चुकी है। पश्चिम बंगाल में अब तक 03 करोड़ 64 लाख, केरल में दो करोड़ 61 लाख, महाराष्ट्र में पांच करोड़ 36 लाख, दिल्ली में एक करोड़ 24 लाख, तेलागंना में एक करोड़ 69 लाख और तमिलनाडु दो करोड़ 88 लाख टीकाकरण ही किया गया है।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर