लखनऊ : देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों एवं ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित होंगे और जिनकी उम्र 45 साल से अधिक होगी। अपने टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने इस बार सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी मुहिम में जोड़ा है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका जहां मुफ्त में लगेगा वहीं निजी अस्पतालों में टीके के एक डोज के लिए 250 रुपए का भुगतान करना होगा। आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत 10,000 निजी अस्पतालों, सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध 600 से अधिक निजी अस्पतालों और राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अन्य निजी अस्पतालों टीके के डोज लगाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के इन सरकारी कोविड-19 केंद्रों पर लगेंगे टीके
शहर-इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों की पूरी सूची
इन निजी कोविड-19 केंद्रों पर लगेंगे टीके
शहर-आगरा
शहर-अलीगढ़
उत्तर प्रदेश के निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों की पूरी सूची
60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए एक मार्च से शुरू होगा और को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सोमवार सुबह नौ बजे शुरू होगा। नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकेंगे। प्रत्येक खुराक के लिए किसी भी समय लाभार्थी के लिए केवल एक ही लाइव अपॉइंटमेंट होगा। किसी भी तारीख के लिए किसी कोविड टीकाकरण केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट उस दिन अपराह्न 3 बजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके लिए स्लॉट खोले गए थे। यदि कोई लाभार्थी पहली खुराक के लिए अपॉइंटमेंट रद्द करता है, तो दोनों खुराक की अपॉइंटमेंट रद्द कर दी जाएगी।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।