लखनऊ: कोरोना के कारण इस बार सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में इस बार योग दिवस (Yoga Divas) को लेकर जोर-शोर से तैयारी अपने अंतिम चरणों में हैं। 'योग के साथ रहें, घर पर रहें' ये योग दिवस की थीम घर पर रहने का संदेश देती नजर आ रही है। इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Plateform) पर मनाए जाने वाले दिवस में 'योगी संग योगा' (Yoga with Yogi) को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सभी दफ्तर, संस्थान और आमजन 'आयुष कवच एप' से जुड़कर योग करेंगे। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से प्रसारण भी किया जाएगा, जिसे देखकर लोग घर से भी योग कर सकेंगे। इसके साथ प्रतियोगिताओं के जरिए चयनित प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
यूपी में हर उम्र के लोगों को योग से जोड़ने की पहल
योगी सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को योग से जोड़ने की पूरी तैयारी की है। जिसमें हर आयु वर्ग को जोड़ने की नायाब पहल की है। इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। आयुष कवच एप से 20 लाख से अधिक लोगों को जोड़ा गया है। इसके अलावा 185 योग वेलनेस सेंटर पर 11 मई से ऑनलाइन ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई थी।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस चैलेंज के तहत 'योग वीडियो प्रतियोगिता', 'योग कला प्रतियोगिता' तथा 'योग क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन किया जाएगा। 'योग वीडियो प्रतियोगिता' के तहत राज्य व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के तहत महिला, पुरुष और योग पेशेवर की तीन पुरस्कार श्रेणियां होंगी। प्रत्येक श्रेणी में पांच वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे, 18 वर्ष से 40 वर्ष के युवा, 40 वर्ष से 60 वर्ष के वयस्क और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हो सकेंगे। प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तर पर हर श्रेणी के प्रत्येक वर्ग में कम से कम 500 तथा जिला स्तर पर 50 प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है।
भारतीय संस्कृति, विरासत पर आधारित होगी प्रतियोगिता
'योग कला प्रतियोगिता' के तहत योग तथा भारतीय सांस्कृतिक विरासत पर एक पेंटिंग, पोस्टर या स्केच बनाकर ऑनलाइन जमा करना होगा। सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक कला को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। चयनित कला कृति को सार्वजनिक पोर्टल पर प्रकाशित किया जाएगा। 'योग क्विज प्रतियोगिता' 21 जून को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों को 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।