Lucknow Amarnath Express Train: भारतीय रेलवे की इन ट्रेनों में जल्द ही यह सुविधा मिलेगी। अब ट्रेन में खाने-पीने की सुविधा के लिए कैश देने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। जल्द ही कुशीनगर एक्सप्रेस, लखनऊ नई दिल्ली डबल डेकर और अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलेगी। वहीं इसके लिए आईआरसीटीसी प्रशासन ने कैटरिंग ठेकेदारों से चर्चा की है। यही नहीं खाने-पीने के समान में आ रही शिकायतों को लेकर कहा गया है। इससे पहले कई बार ट्रेन में खाने-पीने के सामान को लेकर शिकायतें आ चुकी हैं।
बताया गया कि, कोरोना काल के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया लेकिन, इसके बाद जब से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो कैटरिंग की सुविधा को शुरू नहीं किया गया। वहीं इसके कुछ समय बाद कैटरिंग की सुविधा को शुरू किया गया तो यात्रियों की शिकायतें भी आने लगीं। मिली जानकारी के अनुसार, आईआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल पर ओवरचार्जिंग, कम चाय सर्व करने और बिना नैपकिन के खाना परोसने जैसी शिकायतें आईं। वहीं इन शिकायतों के देख आईआरसीटीसी प्रशासन हरकत में आ गया।
इसके बाद आईआरसीटीसी प्रशासन ने कैटरिंग लाइसेंसधारियों को तलब किया। इस दौरान कैटरिंग ठेकेदारों को निर्देश दिए गए कि, ट्रेन में परोसे जाने वाले किसी भी सामान में शिकायत नहीं आनी चाहिए।
उधर, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, लाइसेंसधारियों से शिकायतों पर बातचीत की। उन्होंने कैटरिंग के ठेकेदारों की भी बात सुनी। उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि, यात्रियों की समस्या को गंभीरता से लें। साथ कहा कि, खाने की गुणवत्ता बनाए रखें। इस दौरान डिजिटल पेमेंट का भी प्रस्ताव रखा गया। जिस पर तय हुआ कि, कुशीनगर एक्सप्रेस, लखनऊ नई दिल्ली डबल डेकर और अमरनाथ में जल्द ही डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे यात्रियों को पेमेंट करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।