कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं, लेकिन दबाव में कोई कार्रवाई नही होगी : CM योगी

लखनऊ समाचार
भाषा
Updated Oct 08, 2021 | 14:54 IST

Uttar Pradesh News : गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र को बचाने की कोशिश के सवाल पर उन्होंने कहा, 'कोई वीडियो इस प्रकार का नही है, हमने नंबर भी जारी किया है कि अगर किसी के पास कोई साक्ष्य है तो इस पर अपलोड करें।

 Lakhimpuri Kheri: CM Yogi says Government will not act in pressure
लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोले सीएम योगी।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • सीएम योगी ने कहा कि पर्याप्त साक्ष्य होने पर ही होगी कार्रवाई
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी के पास साक्ष्य हैं तो उन्हें दें
  • लखीमपुर खीरी हिंसा में 4 किसानों सहित आठ लोगों की हुई मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की घटना के आरोपी तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की विपक्ष की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नही होगी लेकिन किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नही होगी। शुक्रवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में योगी ने कहा, 'लखीमपुर खीरी की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं, सरकार उसकी तह तक जा रही है । लोकतंत्र में हिंसा के लिये कोई स्थान नही है जब कानून सबको सुरक्षा प्रदान करने की गारंटी दे रहा है तो किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नही है, चाहे वह कोई भी हो।'

'अगर किसी के पास साक्ष्य हैं तो हमें दें'

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र को बचाने की कोशिश के सवाल पर उन्होंने कहा, 'कोई वीडियो इस प्रकार का नही है, हमने नंबर भी जारी किया है कि अगर किसी के पास कोई साक्ष्य है तो इस पर अपलोड करें। दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। अन्याय किसी के साथ नहीं होगा। कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नही होगी लेकिन किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नही होगी।'

गिरफ्तारी से पहले पर्याप्त साक्ष्य होने चाहिए-सीएम

उन्होंने कहा कि माननीय उच्च्तम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि गिरफ्तारी से पहले आपके पास पर्याप्त साक्ष्य भी होने चाहिये। हम किसी व्यक्ति के आरोप पर अनावश्यक किसी को गिरफ्तार भी नहीं करेंगे, लेकिन हां अगर कोई दोषी है तो उसको छोड़ेंगे भी नहीं, चाहे कोई भी व्यक्ति क्यों न हो।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने पूरे उप्र में यहीं किया है, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई हुई है, जिनके खिलाफ भी साक्ष्य मिले हैं, हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई गुरेज नही किया है । लखीमपुर खीरी की घटना में भी सरकार यही कर रही है।'

अन्याय किसी के साथ नहीं होगा-योगी

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र को बचाने की कोशिश के सवाल पर उन्होंने कहा, 'कोई वीडियो इस प्रकार का नही है हमने नंबर भी जारी किया है कि अगर किसी के पास कोई साक्ष्य है तो वह इस पर अपलोड करें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। अन्याय किसी के साथ नहीं होगा। किसी को कानून हाथ में लेने की छूट नहीं होगी, लेकिन किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नही होगी।'

लखीमपुर हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई है

गौरतलब है कि पिछले रविवार (तीन अक्टूबर) को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि इन किसानों को वाहन से टक्कर मारी गयी थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष का नाम भी हैं। उन्हें आज पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया था लेकिन अभी तक वह पेश नही हुये हैं।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर