Lucknow Railway Update: ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए ये खबर जानना जरूरी है। राजधानी लखनऊ के समस्तीपुर रेल मंडल के तहत महवल, मेहसी व चकिया आदि रेलवे स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने के चलते रेलवे ने अवध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार से लेकर आगामी 14 सितंबर तक मरम्मत कार्य होगा।
जिसके चलते कई ट्रेनों को अन्य वैल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। इस बीच ट्रेन संख्या- 12558 आनंद विहार मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस को बदले गए मार्ग मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल व सगौली आदि रेलवे स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय किया है। ताकि इलाके के रेल यात्रियों को सफर में कोई परेशानी ना हो। जिसके चलते लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्गों को वैकिल्पक रूट से चलाया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक हालांकि यह निर्णय कुछ दिनों के लिए किया गया है। नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य पूर्ण होते ही सभी ट्रेनों को इनके निर्धारित मार्गों से ही चलाया जाएगा।
कई रेलवे स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने के कारण रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को वैकल्पिक रास्तों से चलाया जाएगा। जिनमें मुख्य तौर पर ट्रेन संख्या- 19038 बरौनी बांद्रा अवध एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 19037 बांद्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। वहीं ट्रेन संख्या-15706 दिल्ली कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर रूट से चलेगी। ट्रेन संख्या-19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल व सगौली के रास्ते होकर निकलेगी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या- 14016 आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व रक्सौल के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या- 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, छपरा व गोरखपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या- 15705 कटिहार दिल्ली चम्पारण हमसफर मुजफ्फरपुर, छपरा व गोरखपुर के रास्ते। ट्रेन संख्या- 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल व सगौली के रास्ते चलाई जाएगी। इधर, ट्रेन संख्या- 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर रूट होकर चलेगी।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।