Lucknow Heavy Rain: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक साल बाद एक बार फिर वैसा ही नजारा दिखाई दिया है, जैसा पिछले वर्ष था। पिछले वर्ष 16 सितंबर को भी लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई थी। 16 सितंबर 2021 को 225 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, यह पिछले 36 वर्ष में सबसे ज्यादा थी। इस साल फिर 16 सितंबर को पिछले 24 घंटे में 155 मिलीमीटर बरसात दर्ज की जा चुकी है। शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव हो रहा है। कई ऐसे इलाके हैं जहां घरों के अंदर भी पानी भर गया है। शुक्रवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो देखा कि बाहर पानी ही पानी भरा था।
बारिश का दौर अगले तीन दिन तक जारी रहने का अनुमान है। यह बारिश लखनऊ में आफत बनकर भी बरस रही है। लखनऊ के दिलकुशा इलाके में भारी बारिश की वजह से दीवार गिर गई। दर्दनाक हादसे में नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी है। मृतकों में तीन पुरूष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। दो घायल अस्पताल में भर्ती हैं। आपको बता दें कि शहर के पॉश इलाके हजरतगंज से लेकर गोमतीनगर तक आफत की बारिश ने सब ठप कर दिया है।
वर्ष 1985: 177.1 मिलीमीटर
वर्ष 2012: 138 मिलीमीटर
वर्ष 2019: 76.6 मिलीमीटर
वर्ष 2021: 225 मिलीमीटर
गौरतलब है कि लखनऊ में पहले बरसात का ऑल टाइम रिकॉर्ड 1985 का था, उस समय 24 घंटे में कुल 177 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। बारिश में शहर के कई इलाकों में पानी भर गया था। हालांकि उस समय राजधानी लखनऊ का विस्तार उतना नहीं हुआ था। यह रिकॉर्ड पिछले साल टूटा, 36 वर्ष में सबसे ज्यादा बारिश पिछले साल हुई। वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी में बारिश के चलते प्रशासन ने स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है। साथ ही प्रशासन ने लोगों को जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। दूसरी ओर लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब ने शहर में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम और रिवरफ्रंट कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र का दौरा किया।
वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत यूपी के दर्जन भर से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें लखनऊ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अयोध्या, बलरामपुर, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।