Indian Railways Update: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, कल से लखनऊ-मेरठ सिटी समेत कई ट्रेनें होंगी बहाल

Indian Railways Update: लखनऊ से रेल गाड़ियों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कल यानि बुधवार से लखनऊ-मेरठ सिटी समेत कई ट्रेनों का संचालन बहाल होगा। जानिए कौन सी ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल हैं।

Indian Railways
लखनऊ-मेरठ सिटी समेत कई ट्रेनें कल से होंगी बहाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: Facebook
मुख्य बातें
  • लखनऊ-मेरठ सिटी समेत कई ट्रेनें कल से होंगी बहाल
  • ट्रेनों के चलने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
  • कई ट्रेनों का बदला गया रूट

Indian Railways Update: रेल यात्रियों के लिए यह खबर राहतभरी है। कोयला लदी मालगाड़ी के संचालन को लेकर रद्द की गई ट्रेनों को रेलवे ने फिर से बहाल कर दिया है। इनमें लखनऊ-मेरठ सिटी समेत बरेली- प्रयागराज, प्रयाग राज संगम- बरेली, रोजा- बरेली, बरेली-रोजा, काठगोदाम-मुरादाबाद व मुरादाबाद -काठगोदाम के बीच ट्रेनें फिर से बहाल करते हुए अपने तय समय सारणी से संचालित होंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, लखनऊ से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 

आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने छह जुलाई तक चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया था। दरअसल, बिजली घरों तक कोयला की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने कोयला ले जाने वाली मालगाड़ियों को उच्च प्राथमिकता देते हुए संचालित किया था।

ट्रेनों के फिर से चलने से पैसेंजर्स को मिलेगी राहत

रेलवे ने गाड़ी संख्या 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी को तीन जुलाई से पांच जुलाई तक निरस्त किया था। गाड़ी संख्या 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ को चार जुलाई से छह जुलाई तक रद्द किया था। गाड़ी संख्या 14308 बरेली- प्रयागराज का तीन जुलाई से पांच जुलाई तक संचालन निरस्त किया हुआ था। गाड़ी संख्या 14307 प्रयाग राज संगम-बरेली तीन जुलाई से पांच जुलाई तक निरस्त कर रखी थी। गाड़ी संख्या 04379 रोजा- बरेली चार से छह जुलाई तक निरस्त की गई थी। गाड़ी संख्या 04380 बरेली- रोजा तीन से पांच जुलाई तक रद्द की गई थी। गाड़ी संख्या 05531 काठगोदाम-मुरादाबाद तीन से पांच जुलाई तक निरस्त रखी गई थी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम भी तीन से पांच जुलाई तक निरस्त रही थी। 

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेन

वहीं, झांसी रेलवे स्टेशन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से लखनऊ-पुणे समेत कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि कई ट्रेन बदले रूट से चलेंगी। 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 14 जुलाई तक बदले हुए रूट से चलेगी। यह ट्रेन ग्वालियर, भिंड, इटावा और कानपुर सेंट्रल से होकर चलेगी। 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 13 जुलाई तक, 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर नौ जुलाई तक, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14 जुलाई तक और 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस छह और 13 जुलाई को इसी रास्ते से होकर चलेगी। पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस समेत मुंबई रूट की 10 से ज्यादा ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 
 

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर