'यूपी पंचायत चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए क्यों है अहम', जे पी नड्डा की खास अपील

बीेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा यूपी के दो दिन के दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंचायत चुनावों में पार्टी को शानदार कामयाबी मिली है उसके बारे में जनता को बताना जरूरी है।

BJP, UP Assembly Elections 2022, BJP National President JP Nadda, District Panchayat Elections, Yogi Adityanath
यूपी पंचायत चुनाव नतीजों से विधानसभा में पहुंचने की तैयारी, जे पी नड्डा की खास अपील 
मुख्य बातें
  • यूपी पंचायत चुनावों में बीजेपी को मिली थी जबरदस्त जीत
  • जे पी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से की खास अपील
  • 2002 में यूपी में विधानसभा का चुनाव होना है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सभी पदाधिकारी यूपी चुनाव को लेकर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें। विपक्षियों को अपने तर्कों से जवाब देकर उन्हें बेकनाब करें और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।

जेपी नड्डा शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता ने आपको चुनकर भेजा है, आप जनता के नेता नहीं, उसके विश्वास के कस्टोडियन हैं। उसके विश्वास को संभाल कर रखना चाहिए। वहीं, पंचायत चुनाव पर नड्डा ने कहा कि योगी सरकार ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है जिस तरीके से इस महामारी में उनकी सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव कराए। ये सब आपको भारत में ही मिलेगा। यहां के लोकतंत्र की यही खूबसूरती है। कहा कि विपक्षियों अपने काम के तर्क के बल पर जवाब दें।

नड्डा ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं की सोच ऐसी है कि पहले वो कहते थे कि ये भाजपा की वैक्सीन है, इसे हम नहीं लगवाएंगे। लेकिन आज वैक्सीन लगा रहे हैं। जिन नेताओं की सोच इतनी छोटी है, वो उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कैसे करेंगे? ये सोचने की बात है। पहले यूपी में इस जाति का राज है, उस जाति विशेष का राज है होता था, कभी देश और समाज का राज था ही नहीं। आज उत्तर प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास को लेकर सिर्फ योगी जी की सरकार चली है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा जिस उत्तर प्रदेश को पहले दंगों का प्रदेश कहते थे, वो राज्य आज इसी ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में नंबर 2 स्थान पर खड़ा है।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए जितना ज्यादा किया है उतना किसी ने भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में 1.21 लाख करोड़ रुपये कृषि पर खर्च होता था लेकिन मोदी सरकार में 2.11 लाख करोड़ रुपये कृषि पर खर्च किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को सौभाग्य योजना के तहत करीब 80 लाख घरों को बिजली मिली है और पूरे देश में 2.62 करोड़ घरों को बिजली मिली है। आयुष्मान भारत योजना के उत्तर प्रदेश में कुल 2.54 करोड़ लाभार्थी हैं, इसमें से 1.83 करोड़ लोगों ने इसका लाभ उठा लिया है।

नड्डा ने कहा कि पहले की सरकारें कहती थीं कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया है। कुछ किसानों का एक बार कर्जा माफ करके, फिर किसानों की सुध नहीं ली जाती थी। प्रधानमंत्री मोदी जी 10 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 2,000 रुपये की तीन किश्त दे रहे हैं।

नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व में आज यूपी तेजी से तरक्की कर रहा है। दशकों से कई गांव ऐसे थे जहां कभी बिजली नहीं आई, लेकिन मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में आज लोगों के जीवन में रोशनी आई है। पहले भारत की तस्वीर थी कि धुएं में फेफड़ा जलाकर महिला अपने परिवार को खाना खिलाती थी लेकिन मोदी ने उज्‍जवला योजना से महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम किया है। मोदी का संकल्प है कि कोई भी पक्की छत से वंचित न रहे। आप सभी उनके संकल्प को पूर्ण करने के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर प्रयास करिए।

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर