लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को टाइम्स नाउ नवभारत के 'नवनिर्माण नवभारत मंच' में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने अपनी बात रखी। इस दौरान टाइम्स नाउ नवभारत के सीनियर एडिटर पीयूष पांडे से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सारे दावे गलत है और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी की रणनीति और चुनावों की अन्य तैयारियों पर भी अपनी बात रखी। एक सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश यादव अगर हमारे चुनावी निशान (कमल के फूल) पर सवाल उठाएंगे तो उन्हें जवाब मिलेगा ही।' एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हम अपने संगठन के बूते, सरकार के कामकाज की बदौलत, जनता के आशीर्वाद से 2014, 2017, 2109 में जो जीत हासिल की उसे 2022 में उसे दोहराएंगे। 300 से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे।'
प्रियंका गांधी से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए केशव मौर्या ने कहा, 'कांग्रेस चाहे प्रियंका गांधी को सीएम कैंडिडेट बना दें या फिर सोनिया या राहुल को बना दें उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। कहां कांग्रेसियों को प्रियंका जी के चेहरे में इंदिरा जी दिखती थी और अब सीएम बनाने की बात हो रही है...'
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।