यूपी के मुख्य सचिव के रूप में दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्यभार संभाला, बोले-यूपी को आगे बढ़ाएंगे

Durga Shankar Mishra: उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र हमारे लिए चुनौती है कि उसे कैसे बेहतर कर सकें कोविड कि खतरे को लेकर और काम करने एवं सतर्क रहने की जरूरत है।

UP's Chief Secretary Durga Shankar Mishra says will work for development of state
यूपी के मुख्य सचिव के रूप में दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्यभार संभाला। 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से देश मे 28 लाख लोगों को जोड़ा गया है। यूपी में 8 लाख लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है। इसमें और तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। अपने अफसरों की टीम के साथ और बेहतर काम करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

'यूपी को हर क्षेत्र में प्रथम राज्य बनाएंगे'
उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी यूथ महिला को निर्भर करने के काम को आगे बढ़ाएंगे। मुख्य सचिव ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि पिछले कुछ सालों में बेहतर काम किया गया है। अफसरों के साथ अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करूंगा। मेरा लक्ष्य यूपी को हर क्षेत्र में प्रथम राज्य बनाने का है।' 

स्वास्थ्य क्षेत्र हमारे लिए चुनौती-मुख्य सचिव
उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य क्षेत्र हमारे लिए चुनौती है कि उसे कैसे बेहतर कर सकें कोविड कि खतरे को लेकर और काम करने एवं सतर्क रहने की जरूरत है। हम इसे भी चुनौती मानकर काम करेंगे, वैक्सीन के काम को और आगे बढ़ाएंगे। शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम करेंगे।'

सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी-मिश्रा
दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यूपी में चुनाव नजदीक है उन्होंने आयोग को आश्वस्त किया है कि सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। विधानसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से होगा, उन्होंने इसे लेकर आयोग को आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने तमाम चुनाव कराए हैं, किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।'

उन्होंने कहा, 'मैं कृषि, स्वास्थ्य, सहित सभी विभागों के कामकाज को देखूंगा। सीएम के मार्गदर्शन में प्रदेश को बेहतर करने का काम किया जाएगा। मैं पीएम मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में काम करूंगा। सीएम योगी की सोच के साथ हम काम को आगे बढ़ाएंगे।'

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर