लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के लिए नई जनसंख्या नीति का ऐलान कर दिया है। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खुद मुख्यमंत्री ने नई जनसंख्या नीति का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक समान वितरण के साथ सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए जनसंख्या को नियंत्रित और स्थिर करने के लिए विधेयक लाना आवश्यक है। योगी ने इस दौरान इस मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जरूरत या जागरूकता पैदा करने को भी रेखांकित किया। तो आइए जानते हैं यूपी की जनसंख्या नीति की मुख्य विशेषताएं:
उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति- 2021-30 : खास बातें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस नीति में उल्लिखित लक्ष्यों तथा उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा । नीति की प्रगति को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार विभिन्न विभागों , निर्वाचित प्रतिनिधियों , स्थानीय निकायों, निजी क्षेत्रों और सिविल सोसायटी संगठनों के सामंजस्य से कार्य करेगी। नीति के उददेश्यों की पूर्ति के लिए स्थानीय भागीदारी को बढ़ाना एक आवश्यक कदम होगा।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।