लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में वीकेंड लॉकडाउन 15 मई तक होगा। सप्ताहांत की लॉकडाउन कल रात 8 बजे से शुरू हुई। और यह 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे तक रहेगा। सप्ताहांत का तालाबंदी राज्य में पहले से मौजूद रात के कर्फ्यू के अतिरिक्त आया। सप्ताहांत के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए, यूपी सरकार ने उन जिलों में रात के कर्फ्यू की समय सीमा में दो और घंटे की वृद्धि की, जिनमें फिलहाल 500 से अधिक सक्रिय कोविद मामले हैं।
इन्हें है पाबंदी से छूट
इन पर हैं पाबंदी
वायरस का चेन टूटना जरूरी
यूपी सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए तरह तरह के इंतजाम किए गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि यूपी के अस्पतालों में इस समय आक्सीजन की किल्लत के साथ साथ बेड्स की भी दिक्कत है। हालांकि प्रदेश सरकार लोगों को भरोसा दे रही है कि परेशान होने की आवश्यकता नहीं है बहुत जल्द ही हालात पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।