भूमि पूजन से पहले बोले CM योगी, रामभक्‍तों को दी मंद‍िर निर्माण की बधाई

500 वर्ष से चला आ रहा अयोध्‍या में भव्‍य राम मंद‍िर न‍िर्माण का संघर्ष आज खत्‍म हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज भूमि पूजन कर मंद‍िर की आधारश‍िला रखेंगे।

Yogi adityanath CM Uttar Pradesh
Yogi adityanath CM Uttar Pradesh 

CM Yogi Adityanath Tweet on Ram Mandir Ayodhya Bhoomi Pujan: 500 वर्ष से चला आ रहा अयोध्‍या में भव्‍य राम मंद‍िर न‍िर्माण का संघर्ष आज खत्‍म हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज भूमि पूजन कर मंद‍िर की आधारश‍िला रखेंगे। यह हर्ष, उल्लास, भजन-कीर्तन, सुख-समृद्धि और संस्कृति का ऐसा पावन दिन है आज जो इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। लाखों राम भक्तों का बलिदान आज सफल हो रहा है और करोड़ों रामभक्तों की आस्था प्रबल हो रही है। 

मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर राम मंद‍िर की ही चर्चा है। जगह जगह रामधुन गाई जा रही है और दीवाली मनाई जा रही है। अयोध्‍या प्रभु राम के स्‍वागत के लिए सज चुकी है और पलकें बिछाकर प्रभु का इंतजार कर रही है। इस पावन अवसर पर यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने करोड़ों रामभक्तों का अभिनंदन किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है। 

सीएम योगी आदित्‍यानाथ ने दो ट्वीट किए हैं और रामचरित मानस की चौपइयों के साथ अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्‍होंने पहले ट्वीट में लिखा- 'जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥ रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।' प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई! जय श्री राम!'

वहीं दूसरी ट्वीट में उन्‍होंने ल‍िखा- 'प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कोसलपुर राजा। श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम!'

Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर