लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक 1 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसमें कई रियायतें दी गई हैं। यूपी के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने गाइलाइंस के बारे में तफसील से जानकारी दी। एक तरह से राज्य को अब करीब करीब खोल दिया गया है। यूपी सरकार ने स्पष्ट किया कि जिन भी प्रतिष्ठानों को खोलने का फैसला किया गया है उन्हें आवश्यक सुरक्षा उपायों पर अमल करना होगा। यूपी रोडवेज की बसें सभी जिलों के साथ साथ राज्य के बाहर भी जा सकेंगी। लेकिन लोगों के इकट्ठा होने पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी।
शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ 1 जून से 30 जून तक लिए गाइडलाइंस जारी की गई जिसमें तीन चरण की बात कही गई थी। यूपी सरकार का कहना है कि जो भी रियायतें दी जा रही हैं उनमें लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। गृहमंत्रालय की तरफ से जो गाइडलाइंस जारी की गई है उसे लॉकडाउन की जगह अनलॉक 1 का नाम दिया गया है। इसके आठ जून से धार्मिक जगहों, होटल और रेस्त्रा के बारे में छूट दी गई है। लेकिन मेट्रो,अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, जिम, स्वीमिंग पुल और शैक्षणिक संस्थाओं के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा।
गाइडलाइंस पर खास नजर
यूपी में कोविड 19 के बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमिक मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 262 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इस समय 2901 एक्टिव और 4709 को डिस्चार्ज किया गया है। कुल मौत की संख्या 213 है।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।