लखनऊ : लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का एक वीडियो सामने आया है। सीतापुर के हरगांव के पास पुलिस के साथ उनकी तीखी बहस हुई। दरअसल, रविवार रात पुलिस को चकमा देकर प्रियंका लखनऊ स्थित अपने से लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं। करीब पांच घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सीतापुर में उनकी कार रोकी। इस दौरान पुलिस जब उन्हें हिरासत में ले रही थी तो वह भड़क गईं। कांग्रेस महासचिव ने पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस महासिचव के साथ थे। हुड्डा से भी पुलिस की बहस हुई।
वीडियो में प्रियंका को यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है, 'इसमें बिठाओगे मुझे। तुम मेरा अपहरण करोगे। मैं सब समझती हूं। हम तुम्हारे साथ जाएंगे। तुम जबरदस्ती धकेल रहे हो। पुलिस मेरे साथ कई तरह के अपराध कर रही है। छूकर देखो मुझे। अपने अधिकारियों एवं मंत्रियों से पहले ऑर्डर लेकर आओ। मुझे यहां से किस आधार पर लेकर जाया जा रहा है, इसका वारंट दिखाओ।'
पुलिस के साथ इस बहस पर राहुल गांधी ने अपनी बहन का समर्थन किया है। प्रियंका को हिरासत में लिए जाने पर राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'प्रियंका, जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी।'
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।