Punjabi song 2020: किसानों का हक दिलाकर रहेंगे Jaggi Turka, सपोर्ट में नया पंजाबी गाना Dilliye किया रिलीज

पंजाबी
Updated Dec 06, 2020 | 13:43 IST

Punjabi song 2020: किसानों का मुद्दा उठाते हुए बॉलीवुड हो या पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री, हर रोज कोई ना कोई कलाकार किसानों का साथ देते हुए अपना योगदान दे रहा है...

किसान आंदोलन हर दिन तूल पकड़ रहा है। इसके समर्थन में कई सेलिब्रिटीज अपनी आवाज किसानों के लिए उठा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब के युवा सिंगर Jaggi Turka ने भी किसानों की आवाज बुलंद करते हुए अपना नया गाना Dilliye रिलीज किया है। ‌अपने गाने के जरिए Jaggi Turka ने किसान आंदोलन के हर एक किससे को बखूबी दिखाया है। Dilliye गाने में Jaggi Turka ने यह कहकर सरकार को ललकारा है कि किसान अपना हक लेकर रहेंगे। अन्नदाता द्वारा की गई मेहनत और ईमानदारी की झलकियां दिखाकर उन्होंने लोगों को प्रेरित किया है। Jaggi Turka का यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है और वह भी किसान के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं। आपको बता दें कि Jogga Dhillon ने यह गाना लिखा है और Prod. Subbi ने म्यूजिक दिया है। आप Jaggi Turka का Dilliye गाना यहां सुन सकते हैं।

अगली खबर