Youtube पर 100 करोड़ बार देखा जा चुका है पंजाबी गाना Laung Laachi, जानें क्‍या कहते हैं बोल

पंजाबी
Updated Dec 23, 2019 | 11:16 IST

Indian song with one billion Views : पंजाबी गाने लौंग लाची (Laung Laachi) को यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। इस रिकॉर्ड को बनाने वाला ये पहला भारतीय गाना है।

पंजाबी गाने बहुत पसंद क‍िए जाते हैं और एक पंजाबी गाने ने तो पॉपुलैरिटी के नए रिकॉर्ड ही सेट कर द‍िए हैं। बात हो रही है लौंग लाची गाने की जिसे मन्‍नत नूर ने गाया है और नीरू बाजवा के डांस ने जिसे हर फंक्‍शन की जान बना द‍िया है। इस गाने का म्‍यूज‍िक गुरमीत सिंह ने दिया है और इसके बोल लिखे हैं हरमनजीत ने। यह गाना एक फ‍िल्‍म में आया था, जिसका टाइटल ही लौंग लाची है। इस फ‍िल्‍म में नीरू बाजवा के अपोज‍िट अम्‍बरदीप सिंह नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एमी व‍िर्क भी फ‍िल्‍म का हिस्‍सा हैं। इस गाने के वीड‍ियो को 3 मिल‍ियन से ज्‍यादा लोगों ने लाइक क‍िया है। ये गाना 21 फरवरी 2018 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था और तभी से सब तरफ पसंदीदा बना हुआ है। गाने के जरिए लड़की ओर से कहा जा रहा है क‍ि हमारी जोड़ी लौंग और इलायची की तरह है और तेरे प्‍यार में पागल हो गई हूं। तेरे इश्‍क का जादू मुझ पर चल रहा है। मैं चंबे के पहाड़ों की शाम हूं और मेरी सुरमे वाली आंखें तेरा ही चेहरा देखती हैं। 

अगली खबर