Punjabi Navratri Bhajan : प्रीत गोराया का यह भजन आपको कर देगा माता रानी के भक्ति में मग्न, सुनिए भजन

पंजाबी
Updated Oct 23, 2020 | 09:59 IST

महा नवरात्रि के अवसर पर सुनिए पंजाब के मशहूर गायक प्रीत गोराया का नवरात्रि स्पेशल भजन 'Aunde Bhagt Duaare'। मां की भक्‍त‍ि में लीन हो जाएगा मन।

मां दुर्गा के भक्तों के लिए नवरात्रि पर्व बहुत महत्व रखता है। इन नो दिनों में श्रद्धालु मां दुर्गा की सेवा में कोई कमी नहीं रखते हैं और दिन रात श्रद्धा भाव से उनका ध्यान करते हैं। इन दिनों हर एक घर में मां दुर्गा के भजनों को सुना जा रहा है, यह भजन नवरात्रि के माहौल को और भी ज्यादा मनमोहक बना रहे हैं। इस अवसर पर हम आपके लिए पंजाबी भजन Aunde Bhagt Duaare लेकर आए हैं, जिसे पंजाब के जाने-माने गायक प्रीत गोराया ने गाया है। यह भजन आपको माता रानी के भव्य रूपों की भक्ति में लीन कर देगा। इस शुभ अवसर पर भक्तों द्वारा यह गाना बहुत पसंद किया जा रहा है। गाने में आप देख सकते हैं कि मां दुर्गा के भक्त दूर-दूर से ‌उनका दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। प्रीत गोराया के साथ सुर से सुर मिला कर भक्त माता रानी को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। आप इस भजन को 'बल्ले बल्ले ट्यूंस भक्ति' यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं। ‌

अगली खबर