आज नवरात्रि का चौथा दिन है हर तरफ मां के भजन और उनके जय कारे सुनाई दे रहे हैं। मां दुर्गा के भक्त ऐसे तो पूरी दुनिया में है लेकिन पंजाब और पंजाबी लोगों के बीच मां दुर्गा की भक्ति का एक अलग ही रूप देखा जाता है खासतौर से मां वैष्णो देवी की भक्ति का। आपने एक नारा सुना होगा 'जोर से बोलो जय माता दी' यह भी पंजाब से निकल कर आया है। इसलिए आज हम आपके लिए एक जबरदस्त पंजाबी नवरात्रि स्पेशल भजन 'शेरावाली मां' लाए हैं। इस भजन को पंजाबी के सुपरहिट सिंगर सुमंगल अरोड़ा ने गाया है। यह भजन सुनकर आप माता शेरावाली के भक्ति में मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। इस भजन के जरिए आप घर बैठे ही माता के दरबार और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत आनंद ले सकते हैं।