सोलर पंप योजना के नाम पर रांची और खूंटी में किसानों से ठगी का प्रयास, इन नंबरों से कॉल आने पर हो जाएं सावधान

Ranchi Police: साइबर ठग हर दिन ठगी के तरीके बदल रहे हैं। अब वह सरकारी योजना के नाम पर किसानों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। रांची और खूंटी जिले में इसके मामले सामने आए हैं, जिस पर ज्रेड द्वारा डोरंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

Attempts to cheat farmers in the name of central scheme
केंद्रीय योजना के नाम पर किसानों से ठगी का प्रयास  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • कुसुम योजना के तहत पंप दिलाने के नाम पर ऑनलाइन पैसे जमाने कराने को कहा जा रहा
  • कॉल के माध्यम से ज्रेडा को अलग-अलग जिलों से आ रही ऐसी शिकायतें
  • ज्रेडा ने किसानों से इन नंबरों से कॉल आने पर सर्तक रहने की अपील की

Fraud In Ranchi: केंद्र सरकार की कुसुम योजना के नाम पर रांची और खूंटी जिले में किसानों से बड़ी ठगी का खेल शुरू हो गया है। सोलर पंप दिलाने के नाम पर किसानों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है। किसानों को कॉल करके योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जा रहा है। ज्रेडा को अलग-अलग जिलों से कॉल करके किसान इस तरह शिकायत दर्ज करा रहे हैं। 

ज्रेडा की ओर से डोरंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, कई किसानों से ठगी की गई है। ज्रेडा ने पुलिस से इस मामले में जल्द ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। 

ज्रेडा ने इन नंबरों को बताया ब्लैक लिस्ट

ज्रेडा ने साइबर ठगों के कुछ नंबरों की जानकारी डोरंडा थाने में दर्ज कराई है। ज्रेडा ने यह नंबर दिए हैं-8158988394, 8597855858, 7584969373, 9729261669, 7634895405, 9973564366, 8002613302, 9631013803, 9315533907, 8757501940, 8276011713, 8002613302 है। ज्रेडा की ओर से किसानों से अपील की गई है कि इन नंबरों से कॉल आने पर पूरी तरह सतर्क रहे। 

जल्द पंप सेट और ट्रैक्टर दिलाने के नाम का झांसा

खूंटी जिले के डीडीसी ने किसानों को जागरूक करने को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू किया है। ताकि किसान ठगों के झांसे में नहीं आए। डीडीसी ने प्रचार-प्रसार कर बताया है कि, जिले के 265 किसानों को सोलर पंप सेट दिया जाना है। ठगों द्वारा जल्द पंप सेट, ट्रैक्टर आदि उपलब्ध कराने के नाम ऑनलाइन राशि जमा करने के लिए कह रहे हैं। डीडीसी ने अपील की है कि, किसी फ्रॉड कॉल आने पर ग्रामीण विकास अभिकरण खूंटी के संपर्क नंबर 8969187647 पर कॉल करके सूचना दें।

क्या है योजना

सूबे में ऊर्जा विभाग की ओर से ज्रेडा योजना को क्रियान्वित कर रहा है। झारखंड सरकार की तय अनुदानित दर पर सूबे के किसानों को सोलर पंपसेट के लिए पांच हजार रुपए प्रति सोलर पंप, सात हजार, 10 हजार लाभुक अंशदान देने का प्रावधान है। अलग-अलग अनुदान अलग-अलग क्षमता के पंपसेट के आधार पर है। आवेदन समेत बैंक ड्राफ्ट की राशि किसानों को जिला प्रशासन द्वारा जारी की जाती है। किसानों की सूची ज्रेडा को जारी होती है। इसके बाद ज्रेडा चयनित एजेंसी के माध्यम से सोलर पंपसेट लगाता है।

अगली खबर