Ranchi Crime News: शहर के कुख्यात राज वर्मा के नाम पर जमीन कारोबारी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एदलहातु निवासी जमीन कारोबारी अजय कुमार सिंह ने इस बाबत बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 26 जुलाई को एक शख्स ने कॉल किया था। उसने कहा था कि, पैसे किसी भी हाल में देना ही होगा। अजय सिंह ने बरियातू पुलिस को फोन करने वाले शख्स के साथ अपनी कॉल रिकॉर्डिंग भी दे दी है। पुलिस ने कारोबारी के घर की जांच भी की है। अब तक तीन बार अपराधी कॉल कर चुका है।
रंगदारी मांगने वाले कॉल करके कहा कि, दो घंटे के अंदर पांच लाख रुपए नहीं मिले तो अंजाम बहुत बुरा होगा। तुम्हारे पूरे परिवार को मार डालूंगा। इधर, पीड़ित कारोबारी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
बता दें, जिस कुख्यात राज वर्मा के नाम पर जमीन कारोबारी से रंगदारी मांगी जा रही है वह कालू लामा का शूटर था। कालू लामा की हत्या के बाद उसके गुर्गे वर्चस्व कायम करने में जुटे हैं। फिलहाल राज वर्मा जेल में बंद है। उसे कुंदन सिंह के हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
कालू लामा की हत्या का आरोपी शूटर सोनू शर्मा बिहार के अरवल जिले में छिपा है। रांची पुलिस द्वारा उसके पकड़ने के लिए अरवल पुलिस से संपर्क साधा गया है। बहुत जल्द रांची पुलिस सोनू को पकड़ने के लिए अरवल जाने वाली है। जनवरी में कालू की हत्या करने के बाद सोनू रांची से भाग कर बिहार पहुंच गया था। उसके बाद से सोनू बिहार के कई कारोबारियों से रंगदारी भी मांग चुका है।