Ranchi Sadar Hospital News: रांची के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब रांची के सदर अस्पताल में दस दिनों के अंदर पीडियाट्रिक सर्जरी और यूरोलॉजी सर्जरी शुरू हो जाएगी। इसका समूचित लाभ रांची के सभी तबके के लोग ले सकेंगे। अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि डाक्टरों की टीम तैयार है। इसको लेकर चुनिंदा डाक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है।
एनिसथिसिया सेटअप भी पूरी तरह तैयार है, केवल सर्जरी के लिए मशीन चार से पांच दिनों के अंदर सदर अस्पताल को मिल जाएगी। उसके बाद यूरोलॉजी और लेप्रोस्कोपी सर्जरी भी शुरू हो जाएगी।
सदर अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि, ओटी पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इस ओटी में एक शिफ्ट में पहले यूरोलॉजी से संबधित ऑपरेशन किए जाएंगे। उसके बाद जनरल सर्जरी और पीडियाट्रिक सर्जरी के ऑपरेशन किए जाएंगे। सदर के छठे तल्ले में कई ऑपरेशन थियेटर तैयार किए जा रहे हैं। बता दें कि जब सदर अस्पताल का पूरा भवन प्रबंधन को हैंडओवर कर दिया जाएगा, तब सभी विभागों को अपने ओटी मिल जाएंगे।
सदर अस्पताल में पीडियाट्रिक सर्जरी शुरू हो जाने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी। बता दें कि वर्तमान में सदर अस्पताल मदर और चाइल्ड केयर यूनिट के तौर पर बड़े सेंटर के रूप में डेवलप हो रहा है। बड़ी संख्या में सदर अस्पताल में प्रसव हो रहा है। गाइनी से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए भी यह सेंटर लोगों का भरोसा बन रहा है। वहीं चाइल्ड केयर यूनिट में भी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। पर, पीडियाट्रिक सर्जरी की सुविधा नहीं होने के कारण रिम्स या किसी निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। पीडियाट्रिक सर्जरी के लिए भी डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति पहले से हो चुकी है। आर्थिक रूप से भी गरीब मरीजों को लाखों का बिल निजी अस्पतालों में चुकाना होता है। ऐसे में सदर में यह सुविधाएं शुरू हो जाने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी।