Ranchi Teenager Thief: शहरवासियों में दहशत और पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोर गिरोह का खुलासा कर लिया गया है। ओरमांझी पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। यह सभी बंद मकानों में चोरी करते थे। इनके पास से सोने-चांदी के गहने, 100 ग्राम के सोने के बिस्किट, 35 हजार रुपए, एलसीडी टीवी और दो नामी कंपनियों के दो लैपटॉप मिले हैं। इस गिरोह का मुखिया मनोहर गोस्वामी है। इसके अतिरिक्त विष्णु गोस्वामी, सुमित गोस्वामी, मनु गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। यह चारों रामगढ़ जिला अंतर्गत छोटकी लारी थाना रजरप्पा के रहने वाले हैं। इस बारे में ग्रामीण एसपी नौशाम आलम ने बताया कि गुप्त सूचना और टेक्निकल टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की गिरफ्तारी इनके गांव छोटकी लारी से हुई है।
यह चारों दिन भर अलग-अलग गांवों और बस्ती में घूम-घूमकर रेकी किया करते थे। फिर रात में खाली मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। यह सभी ताले को खोलने और तोड़ने में एक्सपर्ट हैं। बता दें रामगढ़ जिले का लारी गांव चोरी की बस्ती के नाम से प्रसिद्ध है। इसे खानदानी चोरों की बस्ती कहा जाता है। गिरफ्तार चोरों के मुताबिक इनके दादा-पिता भी चोरी किया करते थे। चोरी के बाद सभी आपस में सामान बांट लिया करते थे।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उनकी बस्ती या गांव, कॉलोनी में नया चेहरा दिखने पर उससे पूछताछ करें। संदिग्ध हरकत लगने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें। ताकि उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सके। इधर, इन चारों की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।
गिरफ्तार चारों चोर हाल की चोरी की घटनाओं में शामिल थे। 20 जनवरी को आनंदी, 23 जून को दड़दाग, 11 जुलाई को डहू और 14 जुलाई को कुच्चू में चोरी में शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद लोग थाने पहुंचे और अपने-अपने सामान की पहचान कर ले गए। ग्रामीण एसपी नौशाम आलम ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।