Ranchi News: रामनवमी को लेकर रांची शहर में पिछले 15 दिनों से तैयारी चल रही है। पूजा समितियों एवं प्रशासनिक अमला इसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगा है। इसके साथ ही किसी को कोई असुविधा नहीं हो, उसका भी ख्याल रखा है। ऐसे में बिजली विभाग ने रामनवमी के जुलूस निकाले जाने से लेकर उसे लौटने तक आपूर्ति बाधित करने का ऐलान किया है।
दोपहर बाद से बिजली कटौती सभी शोभायात्रा के अखाड़ों में लौटने तक रहेगी। इस बारे में बिजली आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली आपूर्ति बंद रखी जा रही है। बिजली से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम बनाया है।
कार्यपालक अभियंता को मिली कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी
महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी कार्यपालक अभियंता के पास है। बिजली उपभोक्ता हेल्प लाइन नंबर 0651- 2490467 और 9431356821 नंबर पर व्हाट्सअप कर तार टूटने से लेकर की किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इन नंबरों पर कर सकते शिकायत
बता दें बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए ड्यूटी में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, कर्मियों के नंबर भी जारी हुए हैं। पीएन सिंह सहायक विद्युत अभियंता, अपर बाजार 9431135628, अरविंद कुमार, गांधीनगर 9431135661, अशोक प्रिय, कांके 9431135663, विजय प्रसाद, कचहरी 9439135660, सचिंद्र, जफर चौड़ी के समीप, 9973732748 मनोज गाड़ी, उपेंद्र कुमार, जितेंद्र -धनई सोसो 9471130284।
इन नंबरों पर मिलेगी जानकारी
मो. तौहिद, अमित कुमार, समी आलम, बोड़ेया 7488454382, अनिल कुमार, कोलेश्वर, एदलहातू 6299454605, मो. अकबर, सुनील कुमार पिठौरिया 8294314845, ललित कुमार, मो. शफीक, साजिद-शुकरहुट्टु 9709083102, पारस प्रकाश, ठाकुर गांव 9835105548, मो. नईम, दिलीप कुमार बुंडू 7549018839, अरविंद कुमार महली, राजकुमार प्रमाणिक, कचहरी चौक 8340130755, राजकुमार राज, शंकर करमाली रातू रोड चौक 7667547038, गोविंद मुंडा, अनिल तिग्गा रामविलास पेट्रोल पंप, ओमप्रकाश, छोटेलाल, हरमू रोड शनि मंदिर, 9870363736, गुंजेश कुमार, गोधन लोहरा पहाड़ी मंदिर 9771372767