Ranchi Crime: पूरे झारखंड में सरकारी और निजी बैंकों के एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के 1 करोड़ 72 लाख 77 हजार 900 रुपए लेकर उसके दो कर्मचारी भाग गए हैं। शहरी क्षेत्र स्थित एक एटीएम से उपरोक्त राशि लेकर दोनों कर्मचारी फरार हो गए हैं। सीएमएस इंफो सिस्टम के रीजनल ऑपरेशन मैनेजर ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मैनेजर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि, कंपनी का कार्यालय ओल्ड एजी कॉलोनी हाउस नंबर 180 में है। बैंकों से रुपए पैसे लेकर एटीएम में डालने के लिए दो कस्टोडियन तैनात किए जाते हैं।
कंपनी के रीजनल मैनेजर के मुताबिक, रांची जिले के शहरी क्षेत्र में रूट नंबर एक में 36 एटीएम हैं। इस रूट में दो कस्टोडियन प्रतिनियुक्ति किए गए थे। अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल। 14 जुलाई की सुबह दोनों कस्टोडियन कार्यालय नहीं आए थे। जब कंपनी के अधिकारी ने इन दोनों के मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन स्विच ऑफ बताया गया। फिर दोनों के घर जाकर पूछताछ की गई। दरअसल, दोनों कस्टोडियन 13 जुलाई से ही सभी एटीएम की चाबी लेकर फरार थे।
कंपनी के मैनेजर के मुताबिक 25 एटीएम का ऑडिट कर लिया गया है। जबकि 11 एटीएम के ऑडिट का काम चल रहा है। एटीएम से 11 से 13 जुलाई के बीच रुपए निकाल कर दोनों कर्मचारी भागे हैं। इन दोनों के अलावा कंपनी के ब्रांच मैनेजर पर भी शक है।
इन दोनों कर्मचारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। इसके अतिरिक्त इन दोनों के करीबियों पर नजर रखी जा रही है। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस घर वालों पर भी लगातार दबाव बना रही है। पुलिस का कहना है कि, बहुत जल्द दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे। बता दें रांची में इस तरह की यह पहली घटना है।