सर्दी के मौसम में जब ताजी फूल गोभी मिलती है तो कई तरह के स्वाद लेने का मन करता है। इसमें जो अधिकतर लोगों को पसंद होता है, वो है आलू गोभी की सब्जी। इसे पूरी, परांठा, नान, फुलका, तंदूरी रोटी में से किसी के भी साथ सर्व कर सकते हैं। वैसे इस सब्जी को बनाने के भी अलग अलग तरीके हैं। कोई इसे सूखी बनाता है तो कहीं इसे पानी डालकर ग्रेवी के साथ तैयार किया जाता है।
लेकिन आलू गोभी की सब्जी का सबसे चटपटा वर्जन है हलवाई स्टाइल की आलू गोभी। इसमें तेल थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल होता है, लेकिन स्वाद सभी को उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देता है।
सामग्री
विधि
आप इसमें प्याज, टमाटर, लहसुन आदि भी डाल सकते हैं। ये सब चीजें अदरक वाले स्टेप के साथ जोड़ लें।