भारत में अगस्त महीने से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है। भारत में त्योहार लजीज व्यंजन के बिना अधूरा माना जाता है। ईद-उल-अजहा या बकरीद आने वाली है इस दिन मटन और गोश्त की कई सारी डिशेस बनाई जाती हैं। बकरीद सबसे महत्वपूर्ण इस्लामिक त्यौहारों में से एक है, जिसे दुनिया भर में बहुत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ईद-उल-अजहा इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, धू अल-हिजाह के 10वें दिन पर पड़ता है और इस साल यह 1 अगस्त 2020 को भारत में मनाया जाएगा, जबकि पूरी दुनिया में इसे 31 जुलाई को मनाया जाता है।
बकरीद पर मुस्लिम घरों में तैयार होने वाले व्यंजनों के स्वाद की बात ही अलग होती है। इन्हीं में एक है लजीज मटन यखनी पुलाव। ऐसे में आज हम बताएंगे कि घर पर कैसे रेस्टोरेंट स्टाइल में लजीज मटन यखनी पुलाव बना सकते हैं। इस रेसिपी की मदद से आप आसानी से घर पर मटन यखनी पुलाव बना सकते हैं।
सामाग्री