Banana Kheer Recipe: केला तो बहुत लोग खाते हैं, बहुत लोग इसे टेस्ट के लिए खाते हैं, तो कुछ इसके गुणों और लाभ को देखते हुए खाते हैं, लेकिन क्या आपने केले की खीर के बारे में सुना है। अगर नहीं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं केले की खीर को बनाने की ऐसी रेसिपी के बारे में, जिससे आप बहुत आसानी से घर पर केले की खीर बना सकते हैं। ये खीर खाने में इतनी टेस्टी होती है कि कोई भी इसे खाने से अपने आप को नहीं रोक सकता। दरअसल, इस में इस्तेमाल किया जाने वाला काजू, बादाम से केले की खीर का स्वाद गजब का आता है। तो चलिए जानते हैं खीर को बनाने की विधि के बारे में
केले की खीर की आवश्यक सामग्री
Also Read: Ganesh Chaturthi 2022: इस गणेश चतुर्थी पर घर जरूर पधारेंगे गणपति, इस तरह सजाएं बप्पा का मंदिर
केले की खीर बनाने की विधि
स्टैप 1
केले की खीर बनाने के लिए सबसे पहले केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें। अब बाकी के दो केले को अच्छे से मैश कर लें। वहीं, काजी और बादाम का बारी पाउडर बना लें। और पिस्ता का बारीक टुकड़ों में काट लें। अब इन सभी चीजों को प्लेट में अलग अलग रख दें।
स्टैप 2
अब दूध को एक बरतन में डालकर मध्यम गैस पर गरम करे। दूध में उबाल आने पर काजू का पाउडर डालें और दूध गाढ़ा होने तक पकाएं। फिर इसमें इलायची को पीसकर डाल दें, फिर इसमें मैश किए हुए और टुकड़ों में कटे हुए केलों को डाल दें। अब इसमें ईपर से केसर, शक्कर में डाल दें और 5 मिनट तक गाढ़ा होने तक पकाएं और लीजिए तैयार है केले की टेस्टी खीर।
Also Read: Parenting Tips: क्या आपका बच्चा भी स्कूल से टिफिन आधा ही खाकर आता है? इसके पीछे कहीं ये कारण तो नहीं
स्टैप 3
खीर तैयार है। अब इसे एक बाउल में निकाले और उसमें अनार के दाने, बादाम और पिस्ते से सजाए। अब आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दे और फिर ठंडा-ठंडी खीर का लुत्फ उठाएं।