नॉन वेज पसंद करने वालों को चिकन की डिश बेहद पसंद आती है। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो आज हम आपको घर पर चटपटा चिली चिकन बनाना सिखाएंगे। घर पर इसे बनाना बेहद आसान है। साथ ही इसका स्वाद भी बेहद लाजवाब होता है।
यह इंडो चाइनीज डिश बेहद पॉपुलर है। इससे आप ड्राई या फिर ग्रेवी मिला कर बना सकते हैं। इसका स्वाद तब दोगुना हो जाता है जब इसे नूडल्स या फिर फ्राइड राइस के साथ खाया जाए। तो अगली बार जब आपके घर पर पार्टी हो तो चिली चिकन बनाना न भूलें। यहां जानें इसकी बेहद आसान रेसिपी....
चिली चिकन सामग्री-
चिली चिकन बनाने की विधि-
एक बार हो जाने के बाद, डिश को कटोरे में निकालें। हरी प्याज और भुने हुए तिल के साथ गार्निश करें।