नमक का हमारी जिंदगी में काफी महत्तव है। अगर नमक खाने में ना हो तो खाने का टेस्ट ही खराब हो जाता है लेकिन कभी-कभी सब्जी में ज्यादा नमक डल जाने की वजह से भी सब्जी का टेस्ट खराब हो जाता है।कभी-कभी हमारे पास इतना समय भी नहीं होता है कि हम दूसरी सब्जी बना लें। इसलिए आप हम आपको यहां कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसें आप अपनी सब्जी के ज्यादा नमक को नॉर्मल कर सकती हैं और उसका स्वाद फिर से वापस ला सकती हैं।