गर्मी में पानी की कमी को दूर करने के लिए लस्सी का सेवन करना चाहिए। लस्सी पीने से शरीर में उर्जा बनी रहेगी और डिहाईड्रेशन की समस्या भी नहीं होगी। खास बात है कि हेल्दी डायट में लस्सी को शामिल करने से आप कई अन्य बीमारियों से भी बच सकते हैं। घर में आप अलग-अलग तरीके से लस्सी बना सकते हैं, लेकिन अगर वजन कम करना चाहते हैं तो गुलाब लस्सी एक बेहतर ऑप्शन है। इसके अलावा यह इम्यूनिटी को बूस्ट और एसिडिटी की समस्या से भी राहत दिलाती है।
बता दें कि गर्मी के दुष्प्रभाव से बचने के लिए डायट में लस्सी को जरूर शामिल करें। यह एक देसी पेय पदार्थ है, जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लस्सी का सेवन करने से आपको कई पोषक तत्व आसानी से मिल जाते है। वहीं रोजाना लस्सी पीने से कई फायदे होते हैं।
डायट में लस्सी शामिल करने से होंगे कमाल के फायदे
गुलाब लस्सी बनाने की रेसिपी
सामग्री-
ठंडा पानी
दही
चीनी
रोज सिरप
कटा हुआ पिस्सा
आइस क्यूब
बनाने की विधि