Arhar Dal in Handi: पहले के समय में अधिकांश घरों में मिट्टी की हांडी में ही भोजन बनाया जाता था। मिट्टी के बर्तन में भोजन पकाना बेहद आसान होता है, और स्वादिष्ट व पौष्टिक भी। मिट्टी के बर्तन में कम तेल में ही भोजन पक जाता है। सर्दी के दिनों में मिट्टी के बर्तन में बना भोजन यदि आप खाएं, तो आपकी सर्दी-जुकाम जैसी समस्या भी बहुत हद तक दूर हो सकती हैं। अधिकांश घरों में अरहर की दाल कुकर में बनाई जाती है। लेकिन आज हम आपको मिट्टी की हांडी में अरहर की दाल बनाने की विधि बताने वाले है। इस दाल को खाने के बाद आप कुकर में दाल बनाना भूल जाएंगे। तो आइए चलें मिट्टी की हांडी में अरहर दाल कैसे बनाते हैं उसे जानने।
देसी तरीका : घर पर बिना मशीन के बनाएं सूजी की सेवई
मिट्टी की हांडी में अरहर दाल बनाने की आवश्यक सामग्री
गांव के स्टाइल में बनाना चाहते हैं चिकन मसाला? तो यहां पढ़ें पूरी रेसिपी
मिट्टी की हांडी में अरहर दाल बनाने की विधि
अब गरमा गरम रोटी या चावल के साथ अरहर की दाल को सर्व करें।